समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपनें उस बयान पर घिरते जा रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी पुलिस और एसटीएफ बदमाश का सरनेम देखकर गोली मारती है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर मामले में सीधे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरा है। ओम प्रकाश ने कहा, जब यादव मारा जाता है तब समाजवादी पार्टी बोलती है। यही बात पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने भी दोहराई है। उन्होंने कहा, सपा प्रमुख तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति के लिए ट्वीट और रिएक्शन देते हैं।

उन्नाव में सुल्तापुर डकैती कांड के बदमाश अनुज के एनकाउंटर को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा, जब यादव मारा जाता है तो समाजवादी पार्टी बोलती है लेकिन जब मुसलमान, पंडित, ठाकुर मारे जाते हैं तब क्यों नहीं बोलते? विकास दुबे मारा गया, तब अखिलेश जी क्यों नहीं बोले? उन्होंने आगे कहा, यहां कानून का राज है। दिल्ली में मोदी जी और यूपी में योगी जी के राज में जो भी गड़बड़ी करेगा, उसको सजा मिलेगी।

उधर, बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, सुल्तानपुर डकैती कांड में एसटीएफ ने उन्नाव में अनुज प्रताप सिंह नाम के अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया। अब इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव जी का ना तो कोई ट्वीट आया, ना कोई रिएक्शन आया. यह ना तो उनकी बिरादरी जाति का है, ना ही विशेष समुदाय का है। दरअसल, समाजवादी पार्टी की परिभाषा ही यही है कि तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति के लिए वो ट्वीट और रिएक्शन देते हैं। वहीं, कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का अजब चलन चला है। जब भी एनकाउंटर होता है, इनका एक बदमाश भाग जाता है। योगी सरकार अपराध में जीरो टॉलरेंस की बात करती है तो फिर ऐसी घटनाएं कैसे हो रही हैं।

दरअसल, 28 अगस्त को सुल्तानपुर के भारत ज्वैलर्स में डकैती हुई थी। बदमाशों ने बंदूक की दम पर ज्वेलरी लूट ली थी और भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी मंगेश यादव को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की थी। एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया, आज लखनऊ एसटीएफ टीम और मामले में शामिल आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया और दूसरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल आरोपी की पहचान अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई। बाद में उन्नाव के जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights