बहरहाल, फिल्म को लेकर फैंस की क्रेजीनेस और भी बढ़ गई है। सोमवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी। ऐसे में अब सोमवार और मंगलवार को इस मूवी की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ चुके है। चलिए जानते है कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के कितने टिकट अबतक बिक चुके हैं। इस फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में एक करोड़ तक की कमाई की है। टोटल 50 हजार टिकट्स बेचे गए हैं। सिर्फ मुंबई के मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर में वीकेंड पर 150 से 600 रुपये तक टिकट्स बेची गई हैं। वहीं, दिल्ली में टिकट के रेट 250 से 1200 रुपये तक है। तो वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 1.50 करोड़ रुपए की बंपर एडवांस बुकिंग की कमाई कर फिल्म ने इतिहास रच दिया है।
भाईजान के फैंस ने सोमवार को एडवांस बुकिंग की खिड़की खुलते ही धमाका किया है। अजय देवगन (ajay devgn) की फिल्म ‘भोला’ (bholaa) और रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के मुकाबले ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग 250-300% अधिक हो रही है। सलमान के साथ फिल्म में पहली बार पूजा हेगड़े लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं। सलमान खान ने ट्वीट कर अपने अंदाज में एडवांस बुकिंग शुरू होन की घोषणा की थी। सलमान ने लिखा, ‘काम से बेहतर कुछ नहीं है। इसलिए चिल्ल मत करो। काम करो। किसी का भाई किसी की जान में चार दिन बचे हैं। मेहनत नहीं करोगे तो फैमिली को फिल्म कैसे दिखाओगे। एडवांस खुल गया है, खरीदकर बंद कर दो।’ फिल्म की बम्पर एडवांस बुकिंग देखकर लग रहा है कि यह फिल्म एक ही दिन में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड चुटकियों में तोड़ देगी।