मुजफ्फरनगर में मजदूर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ऊर्जा निगम अधिकारियों पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए धरना दिया। शेरनगर बिजली घर पर धरना देते हुए आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे हैं। धरना स्थल पर पहुंचे ऊर्जा निगम अधिकारियों ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

नई मंडी क्षेत्र के शेर नगर बिजली घर पर ग्रामीणों ने एक जेइ पर मनमानी का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि ऊर्जा निगम का अवर अभियंता अभद्र व्यवहार करता है। आरोप लगाया कि बिजली कनेक्शन देने के नाम पर घूस की मांग की जा रही है। ग्रामीण मजदूर किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बिजली घर पर धरना देकर बैठ गए। आंदोलन उग्र होते देख ऊर्जा निगम के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी को आश्वस्त किया कि नियम अनुसार ही काम किया जाएगा।

आरोपी ऊर्जा निगम अवर अभियंता के विरुद्ध जांच करा कर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया। गांव बिलासपुर के प्रधान आसिफ चौधरी श्रीनगर के प्रधान इकराम अंसारी और मजदूर किसान यूनियन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महबूब अंसारी जिला मंत्री इफ्तिखार अहमद मौजूद रहे। बनारस ग्रामीणों के बीच पहुंचे एसडीओ साहब सिंह ने आश्वस्त किया कि आरोपियों की जांच कराई जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights