समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ से चित्रकूट जाते हुए रायबरेली के बछरांवा व गुरुबख्गंज कस्बे में कार्यकर्ताओं का हुजूम देखकर कर रुके गए। कार्यकर्ताओं ने भी अपने राष्ट्रीय नेता का फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया व जमकर नारेबाजी भी की। इस बीच गुरुबख्गंज चौराहे पर नुक्कड़ सभा मे बोलते हुए, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को झूठा कहा और मुख्यमंत्री को किसानों के नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट न करने की अपील की।

बता दें अखिलेश यादव आज चित्रकूट में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए लखनऊ से सड़क मार्ग से बछरांवा होते हुए जा रहे थे। इस बीच बछरांवा व गुरुबख्गंज में जमा हुए कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का फूल मालाओं व गुलदस्तों से स्वागत किया। अपने नेता को बीच मे पाकर जमकर नारेबाजी की। पुरुषों के साथ ही महिलाओं का भी अपार समूह उन्हें सुनने के लिए आई थी। कार्यकर्ताओं का हुजूम देख अखिलेश यादव ने भी मंच से बोलते हुए कहा कि जो प्रधानमंत्री लाल किले से झूठ बोले उसे एक भी वोट न देना, ये सब बातें हमें याद रखनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था बताइए कि किन किसानों की आय दोगुनी हुई है। समय पर बारिश न होने व अत्याधिक बारिश से किसानों का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नहीं की गई।

अखिलेश ने कहा कि हां कुछ किसानों को लाभ हुआ होगा, जिन्होंने फसलें लगाई होंगी। महंगाई कितनी बढ़ गई है हमें नहीं पता कि आप के यहां टमाटर का क्या रेट है। महंगाई का स्तर कहा पहुच गया। हमारे बाबा मुख्यमंत्री विधानसभा में कह रहे थे कि टमाटर के रेट बढ़ने से हमारे किसान भाइयों को फायदा हुआ है। अब आप किसान भाइयों व माताओं बहनों बताइए कि लालगंज व गुरुबख्गंज के कितने किसानों को फायदा हुआ और जब आप के यहां टमाटर होगा तो कितना सस्ता बिकेगा, ये भी देखने वाला होगा। यह झूठ बोलते है इनको बिल्कुल भी वोट मत देना। सभा से जाते भी अखिलेश यादव ने मौजूद कार्यकर्ताओं व आम जनमानस से अपील की कि आगामी लोकसभा चुनावों में इन्हें बिल्कुल भी वोट मत दीजिएगा। इसके बाद उनका काफिला चित्रकूट के लिए रवाना हो गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights