किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल फसलों के लए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा के किसान बाद में शंभू सीमा से राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च भी निकालेंगे। पंधेर ने कहा, “डल्लेवाल अपनी मांगों को लेकर 26 नवम्बर को खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। 10 दिन बाद 6 दिसम्बर को बिना किसी वाहन के दिल्ली की ओर कूच करेंगे।”

बता दें कि  एक तरफ तो सरकार यह दावा कर रही है कि एमएसपी है, एमएसपी थी और रहेगी, लेकिन किसान अपने धान की फसल लेकर मंडियों में परेशान हो रहे हैं। भाव व वजन में भारी भरकम काट लेकर खरीदी की जा रही है, पर सरकार मौन है। इस मौके पर जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर, गुरिंदर सिंह भंगू, जसविंदर सिंह लोंगोवाल, लखविंदर सिंह औलख हरियाणा, सुरजीत सिंह फुल, सुखजीत सिंह हरदोझंडे, तेजवीर सिंह, गुरुअमित सिंह मांगट, बलवंत सिंह ब्रह्मके, मनप्रीत सिंह बाठ, सुरेंद्र सिंह मोहाली, दर्शन सिंह औलख, हरजीत सिंह पटियाला नेता मौजूद थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights