उत्तर प्रदेश में कासगंज के हादसे के बाद अब जौनपुर में भी ट्रैक्टर हादसा हो गया। यहां काम से लौट रहे मजदूरों से भरे ट्रैक्टर को एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में कुल 12 मजदूर सवार थे, इनमें से हादसे में 6 की मौत हो गई। वहीं, बस सवार 1 महिला भी घायल हो गई। यह मामला सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज का है।
दरअसल, 25 फरवरी को एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर करीब 12 मजदूर मिक्सिंग मशीन लादकर लौट रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर समाधगंज के पास हाइवे पर चढ़ा, प्रयागराज से गोरखपुर जा रही सिविल लाइंस डिपो की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों के नाम अलीशाहपुर निवासी नीरज सरोज 28, राजेश सरोज 45, संग्राम सरोज 25, चाईं मुसहर 20, वीरपालपुर निवासी अतुल सरोज 30 और बथुवावर निवासी गोविंदा बिंद 30 पता चला।