वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का 103वां दीक्षांत समारोह स्वतंत्रता भवन सभागार में शनिवार को होगा। इस आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने फूल प्रूफ तैयारी की है। भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार इस दीक्षांत के मुख्य अतिथि होंगे। कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन के अनुसार इस वर्ष कुल 539 गोल्ड मेडल दिए जाने है पर मंच से सिर्फ 31 मेधावियों को पदक दिया जाएगा जो विशिष्ट श्रेणी के होंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के दीक्षांत समारोह की विशेषता यह है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध चारों महाविद्यालय बीएचयू परिसर में अपने उपाधि वितरण कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहे हैं। इस वर्ष दीक्षांत कार्यक्रम के तहत 7693 विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन, 5760 विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रेजुएशन, 986 को पीएचडी, 29 को एम फिल तथा 3 को डी लिट उपाधि दी जा रही है।
कुलपति ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कई मायनों में खास है। विश्वविद्यालय के इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद होंगे। उनकी तरफ से सहमति मिल चुकी है। प्रोफसर अजय कुमार सूद प्रधानमंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी व नवोन्मेष परिषद के अध्यक्ष भी हैं। भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर, से भौतिकी में डॉक्टोरेट प्रोफेसर सूद संस्थान में नेशनल चेयर प्रोफेसर हैं। देश के चौथे सर्वाेच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित प्रोफेसर सूद का शिक्षा व वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है, जिसके लिए उन्हें अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है।

कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने कहा कि भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद जैसे प्रख्यात वैज्ञानिक व शिक्षाविद द्वारा दीक्षांत संबोधन सुनना हम सभी के लिए एक अनूठा अवसर है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के दीक्षांत समारोह की विशेषता यह है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध चारों महाविद्यालय बीएचयू परिसर में अपने उपाधि वितरण कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहे हैं। अपने महत्वपूर्ण अवसरों के बारे में योजना बनाने व तैयारी करने हेतु संबद्ध महाविद्यालयों की भावनाओं को हम अच्छी तरह से समझते हैं। इस वर्ष के दीक्षांत कार्यक्रम में महाविद्यालयों को यह अवसर प्राप्त हो रहा है, जो संबद्ध महाविद्यालयों को सशक्त करने की बीएचयू की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights