दिल्ली-NCR में पार्किंग को लेकर अक्सर विवाद की खबरें आती रहती हैं। हाल ही का ताजा मामला संत नगर ईस्ट ऑफ कैलाश दिल्ली का है, जहां कार पार्किंग को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। दअसरल एक पड़ोसी के कार के शीशे तोड़ दिए गए, जब वह देखने आए तो सामने वाला बुजुर्ग सिख पड़ोसी डंडा लेकर आ गया और उसने पीड़ित पक्ष के पति-पत्नी को इससे जमकर पीटा।

वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। यह वीडियो करीब एक महीने पुराना बताया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग शख्स का पूरा का पूरा परिवार उस पीड़ित पति-पत्नी पर टूट पड़ता है। परिवार की महिलाएं भी उस पति-पत्नी के साथ हाथापाई करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को किसी पड़ोसी ने छिपकर बनाया है। आरोप है कि दलजीत सिंह ने पहले तो पड़ोसी दुष्यंत गोयल की कार के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद कार के हैंडब्रेक खींचकर उसे पीछे कर दिया। जब दुष्यंत मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आपत्ति जताई। इस पर दलजीत सिंह ने उनसे बहस की। कुछ ही देर बार आरोपित दलजीत ने दुष्यंत पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया।

इस दौरान दलजीत सिंह के घर की महिलाएं भी आ गईं और दुष्यंत की पत्नी से हाथापाई की। दुष्यंत की पत्नी ने जब दलजीत को उसके पति को मारने से रोका तो दलजीत ने उनके साथ भी अभद्रता की। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं शनिवार एक महीने बाद जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और मामला दर्ज कर दलजीत सिंह और हरजाप सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, इसमें शामिल तीन महिलाओं में से दो महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि एक महिला को हाईकोर्ट से अंतरिम सुरक्षा मिल गई। इसी साल फरवरी महीने में दिल्ली के यमुनानगर विहार इलाके में पार्किंग विवाद में पिता-पुत्र को गोली मार दी गई थी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights