उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सोमवार (5 फरवरी) की सुबह भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 2 बच्चे भी शामिल थे। हादसे में मारे गए सभी लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक रात के 2 बजे स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई है। कार में सवार सभी लोग इटावा से कानपुर आ रहे थे।
सभी मृतक डेरापुर और शिवराजपुर के रहने वाले थे। ये हादसा जगन्नाथपुर गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ। घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है।