निगम की सरकार का फैसला तो जनता कर चुकी है। आज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सामने आने वाला है। भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच वोटों की गितनी शुरू हो गई है। महापौर पोस्टल बैलेट की गिनती आरओ टेबल पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। महापौर प्रत्याशी के पोस्टल बैलेट की गिनती आरओ टेबल पर हो रही है। बाकी पार्षदों के पोस्टल बैलेट की गिनती उनके मतगणना काउंटर पर हो रही है। हर आरओ के लिए तीन या उससे अधिक टेबिल लगाए गए हैं।
भाजपा ने महापौर पद के लिए प्रमिला पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। सपा की तरफ से वंदना बाजपेई मुकाबले में हैं। कांग्रेस ने आशनी अवस्थी तो बसपा ने अर्चना निषाद को उम्मीदवार बनाया है। ‘आप’ की तरफ से इस्मां जहीर ने भी दमखम लगाया है। कानपुर में गुरुवार को निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ। भीषण गर्मी के बीच कानपुर शहर में 41.86 फीसदी मतदान हुआ है। शहरी मतदाता वोट करने के लिए कम निकले। महापौर चुनाव में पहली बार ऐसा मौका था जब सपा सीधी लड़ाई में आ गई हो। कई जोन में भाजपा और सपा की सीधी टक्कर रही तो कई में कांग्रेस ने लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया। नगर निगम चुनाव में मतदान पिछली बार के मुकाबले 2.42 फीसदी गिर गया। मतदाता भले ही बढ़ गए हों इसके मुकाबले मतदान का प्रतिशत गिर गया है। पिछले चुनाव में 44.28 ने मतदान किया था।