लोक चुनाव को लेकर बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी शैलजा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी शामिल रहे। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में सभी पांचों सीटों को लेकर बारी-बारी मंथन किया गया। उसके बाद पार्टी ने प्रत्येक सीट पर तीन- तीन दावेदारों के नाम तय कर दिए हैं। खासबात ये है कि लोस चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जता चुके वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य आदि के नाम भी इसमें शामिल किए गए हैं। रजामंदी नहीं होने के कारण कल प्रत्याशियों के नाम सामने नहीं आ पाए थे।
पांच सीटों पर कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए करीब 46 दावेदारों के नाम स्क्रीनिंग कमेटी के सामने आए थे। बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी ने अब हर सीट पर तीन-तीन यानी कुल 15 नाम तय कर लिए हैं। इन 15 में से पांच नाम कांग्रेस केंद्रीय चुनाव बोर्ड तय करेगा। हालांकि अभी वरिष्ठ नेताओं की पूरी रजामंदी नहीं मिलने के कारण, पैनल को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी की एक और बैठक होगी, जिसमें पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा।
बैठक में उत्तराखंड प्रभारी सैलजा और भक्तचरण दास ने वरिष्ठ नेताओं को अपनी -अपनी सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार करने की कोशिश की। उन्हें कहा गया कि उनके चुनाव नहीं लड़ने से जनता में गलत संदेश जाएगा। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से चुनाव लड़ने को तैयार करने को भी कहा।