कर्नाटक के हुबली में एक कांग्रेस निगम पार्षद की 23 साल की बेटी की कॉलेज कैंपस में हुई हत्या के मामले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस हत्या को लव जिहाद का मामला बताया है। अब कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने इसपर जवाब दिया है।
राजनीतिक हमले और “लव जिहाद” के दावों को खारिज करते हुए, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि, हुबली कॉलेज परिसर में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या “व्यक्तिगत कारणों” के कारण हुई थी।
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि, भाजपा भय और दहशत पैदा करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बीवी भूमरड्डी (बीवीबी) कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) की प्रथम वर्ष की 23 वर्षीय और हुबली धारवाड़ नगर निगम (एचडीएमसी) के पार्षद निरंजन हीरेमथ की बेटी नेहा हीरेमथ पर चाकू से हमला किया गया था। जिससे उसकी मौत हो गई।
हमला करने वाले आरोपी का नाम फैयाज है। आरोपी ने उसपर सात बार चाकुओं से हमला किया था। फैयाज भी बीवीबी कॉलेज का ही छात्र था लेकिन उसने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में फयाज को भागने से पहले नेहा को कई बार चाकू मारते हुए देखा गया है। चाकू के कई वार से नेहा की मौत हो गई। हालांकि फैयाज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फैयाज सवदत्ती तालुक के मुनवल्ली का रहने वाला है। उनके माता-पिता, बाबा साहेब और मुमताज, सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं।
#WATCH | Congress Corporator and father of the deceased, Niranjan Hiremath says “After my daughter’ was returning from college, an unknown person came and stabbed him 7 times and she died on the spot. The accused has already been arrested. The motive of the murder is that the… pic.twitter.com/ueqFcIuWxs
— ANI (@ANI) April 19, 2024
कांग्रेस पार्षद निरंजन हीरेमथ ने कहा, ”वह (आरोपी) एक पुराना छात्र था, और उसने मेरी बेटी को प्रपोज किया था, लेकिन उसने उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया था…। वह उसे पसंद नहीं करती थ, और वह आमतौर पर इस सब से दूर रहती थी। मेरी बेटी ने प्रपोजल ये कहते हुए ठुकरा दिया था कि वे दोनों अलग-अलग जाति के हैं और वह उसके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। गुस्से में आकर उसने मेरी बेटी पर सात बार चाकू से वार किया।”
कांग्रेस पार्षद निरंजन हीरेमथ ने आगे कहा, ”हत्या का मकसद यह है कि पीड़िता ने आरोपी के प्रेम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था… घटना से पहले हमारी आरोपी से बातचीत हुई थी, जहां हमने उसे समझाया था कि हम उसे उससे शादी करने की इजाजत नहीं दे सकते।”
पुलिस ने कहा, ”हत्या के बाद आरोपी भाग गया था लेकिन पुलिस ने उसे एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह गंभीर मामला है और हम जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान सब कुछ सामने आ जाएगा…।”
STORY | Congress Corporator’s daughter stabbed to death inside college campus in Hubballi
READ: https://t.co/Qqwkv3K90I
VIDEO | “This is an unfortunate incident and I believe there is an angle of ‘love jihad’ in this. When the girl refused (the guy’s) advances, she was… pic.twitter.com/NRKTwh5LwK
— Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2024
भाजपा ने “लव जिहाद” का दावा करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला किया। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रल्हाद जोशी ने कहा, ”यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मेरा मानना है कि इसमें ‘लव जिहाद’ का एक एंगल है। जब लड़की ने आगे बढ़ने से इनकार कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई। कांग्रेस सरकार के तहत, कोई कानून-व्यवस्था नहीं है।”
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने कहा, ”लड़की निर्दोष थी…वह उसे ‘लव जिहाद’ में फंसाना चाहता था। वह नहीं मानी, इसलिए कॉलेज परिसर में उसकी हत्या कर दी गयी। यह कानून-व्यवस्था की विफलता है।”