कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का एजेंडा देश को बांटना है। खेड़ा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें अपनी राजनीति ठीक करने की सलाह दी। इसी के साथ खेड़ा ने यह भी कहा कि आज देश की जो स्थिति है वो पीएम की राजनीति की वजह से है।
पवन खेड़ा ने कहा, ‘जो आदमी लोगों को कपड़ों, भाषा और खान-पान के आधार पर बांटता है, उनकी पूरी राजनीति लोगों को बांटने और विवाद पैदा करने पर रही है, उनके मुंह से ऐसे शब्द सुनकर आश्चर्य होता है। कृपया पीएम से कहें कि पहले अपनी राजनीति ठीक करें और फिर वह देश को बदल सकते हैं। आपकी राजनीति की वजह से ही देश आज ऐसी स्थिति में है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई के ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे था। इसके साथ उन्होंने मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीकेसी से आरे जेवीएलआर खंड का उद्घाटन किया, जिसकी लागत लगभग 14,120 करोड़ रुपये है।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका और उनके साथियों का एक ही मिशन है, समाज को बांटो और सत्ता पर कब्जा करो। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस जानती है कि उनका वोट बैंक तो एक रहेगा, लेकिन बाकी लोग आसानी से बंट जाएंगे। कांग्रेस और उनके साथियों का एक ही मिशन है, समाज को बांटो और सत्ता पर कब्जा करो। इसलिए हमारी एकता को ही देश की ढाल बनाना है, हमें याद रखना है कि अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे। हमें कांग्रेस और अघाड़ी वालों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है।’