मुज़फ्फरनगर। रविवार शाम शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि सराफा बाजार में जुबेर की दुकान है। वह सोने की खरीद फरोख्त करता है। उसके पास चोरी का भारी मात्रा में सोना है। तब कोतवाली पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर जुबेर व उसके नौकर रुड़की निवासी फारूख को हिरासत में ले लिया। इस दौरान नौकर सोना गला रहा था। मौके से बरामद सोने की एक सिल्ली को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस दुकानदार व नौकर को पकड़ कर कोतवाली ले आई। सूचना पाकर एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने कोतवाली में दोनों आरोपियों से पूछताछ की।
चरथावल निवासी जुबेर ने पुलिस को जानकारी दी कि सरधना निवासी फुरकान 882 ग्राम से कुछ ज्यादा सोने का पाउडर सिल्ली बनाने के लिए देकर गया था। उसने यह सोना सउदी से लेकर आना बताया था। यह सोना कस्टम चोरी कर लाना बताया गया था। मामला कस्टम विभाग से जुड़ा होने के कारण शहर कोतवाली पुलिस ने कस्टम विभाग को जानकारी दी तो सोमवार को बरेली से कस्टम विभाग टीम पहुंची और सोने की सिल्ली को कब्जे में लिया।
कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी दुकानदार जुबेर को कस्टम टीम अपने साथ ले गई। नौकर फारूख को गवाह बना कर छोड़ दिया गया। क्योंकि उसका कहना था कि उसने यह कार्य दुकानदार के कहने पर किया था।