पैतृक जमीन के बंटवारे में हुए विवाद को लेकर बात इतनी बढ़ गयी कि कलयुगी बेटे और बहू ने अपनी मां को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। घायल मां का इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गयी।
मलिहाबाद थाना के ग्राम हरिपुर निवासी शिव प्यारी पत्नी स्व. रामपाल के चार पुत्र है। बड़ा बेटा विजय बहादुर, राज बहादुर, रंजीत, संजीत (नेत्रहीन) है। रंजीत अपनी पत्नी कोमल के साथ अलग रहता है। अन्य सभी भाई मां साथ में रहते है। सभी भाइयों में पैतृक मकान का बराबर- बराबर बंटवारा हो चुका है। रंजीत और कोमल बंटवारे से संतुष्ट नहीं थे। मकान के सामने एक मात्र रास्ता है, जिसको रंजीत ने बांस लगाकर बंद कर दिया था। बीते 3 मई शुक्रवार की सुबह शिव प्यारी (70) अपनी बड़ी बहू राजकुमारी के साथ रास्ते में लगे बांसों को हटाने लगी, तभी रंजीत और उसकी पत्नी कोमल, कोमल का भाई आशीष पुत्र राधे लाल निवासी वाजिद नगर भदवाना, मामा अवधेश पुत्र ईश्वरदीन निवासी जिन्दाना इकठ्ठा होकर लड़ने लगे।
रंजीत अपनी मां और भाभी को गालियां देने लगा फिर अचानक से लाठी लेकर मारने दौड़ा। राजकुमारी और मां शिव प्यारी पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिसमें शिव प्यारी को बहुत ही गंभीर चोटें आई थीं। वह बेहोश होकर गिर गई थी। उस समय बड़ा बेटा विजय बहादुर खेत में काम कर रहा था। जानकारी होते ही वह घर आया और घायल मां को अस्पताल ले गया। जहां पर डॉक्टर ने इलाज के दौरान शिव प्यारी को मृत घोषित किया।
बड़े बेटे ने अपने भाई रंजीत, उसकी पत्नी कोमल, कोमल के भाई आशीष और कोमल के मामा अवधेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि पूर्व में दी गई तहरीर के अनुसार 3 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी कार्रवाई (प्रचलित) चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।