मुज़फ्फरनगर। गत दिनों पत्रकार के आवास पर लगे छापे का विरोध करते हुए जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सोपा गया है। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा द्वारा भाजपा की योगी सरकार एवं मोदी सरकार पर जमकर पांच करते हुए महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दों पर घेरा गया है। सुबोध शर्मा ने बताया कि भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार अपने फायदे के लिए कलमकारों की कलाम पर बंदूको का पहरा लगा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा यह कथन इसलिए उठाया जा रहा है कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा किए गए घोटालों का पर्दाफाश सुर्खियां न बन जाए जिस कारण कलमकारों की कलम को पहले की चार दिवारी में रखने का कार्य किया जा रहा है। वहीं अब्दुल्ला आरिफ़ ने कहा कि प्रतिदिन प्रेस की आजादी पर जिस तरह से कुठाराघात किया जा रहा है उसी के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराकर कलम पर से बंदूक़ का पहरा हटाने की मांग की गई हैं। उन्होंने कहा कि कलमकारों की हर लड़ाई लड़ने को कांग्रेस तैयार है। पत्रकारिता को पूर्ण रूप से बंधक बनाने का प्रयास केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग करके किया जा रहा है, जो की देश के भविष्य के लिए घातक है। इस दौरान मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष सुबोध शर्मा, लियाक़त राव, विनोद धीमान, महफ़ूज़ राणा, बिल्किस चौधरी, गुफ़रान काज़मी, आसिफ़, ऐड आकाश त्यागी, उमरदींन, अशोक वर्मा एवं सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।