भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जद (एस)-भाजपा गठबंधन का ऐलान किया था। येदियुरप्पा के ऐलान के एक दिन बाद जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि सीट बंटवारे पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वे केवल 2-3 बार सौहार्दपूर्ण ढंग से मिले हैं। वहीं कुमारस्वामी ने 2019 के आम चुनावों के दौरान अपने रुख में बदलाव करते हुए कांग्रेस पर राज्य में लोगों को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे उन्होंने 2006 में बीजेपी से हाथ मिलाया था।

शनिवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, येदियुरप्पा की कल की प्रतिक्रिया उनकी निजी प्रतिक्रिया है। अब तक सीट बंटवारे या किसी भी चीज़ पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हम 2 या 3 बार सौहार्दपूर्ण ढंग से मिल चुके हैं।

जेडीएस नेता ने कहा कि, बाद में देखते हैं क्या होने वाला है… हम एक साथ आ रहे हैं और लोगों के सामने जाने के लिए चर्चा कर रहे हैं। लोगों को इसकी जरूरत है क्योंकि कांग्रेस राज्य को लूट रही है। लोगों को विकल्प चाहिए… मैंने भाजपा के साथ 2006 में हाथ मिलाया था। मेरी सद्भावना मेरे 20 महीने के प्रशासन के कारण बनी।

#WATCH | Bengaluru, Karnataka: On BJP-JD(S) Alliance, former Karnataka CM & JD(S) Leader HD Kumaraswamy says, “Yediyurappa’s yesterday reaction is his personal reaction. Until now, there has been no discussion on seat sharing or anything. We have met cordially 2 or 3 times. Later… pic.twitter.com/8XQckO5nR7

— ANI (@ANI) September 9, 2023

इससे पहले, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जेडीएस के गठबंधन से कर्नाटक में बीजेपी मजबूत होगी। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि देवेगौड़ा जी हमारे प्रधानमंत्री से मिले और उन्होंने पहले ही लगभग 4 सीटें फाइनल कर ली हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं…।”

येदियुरप्पा ने कहा कि चुनावी तालमेल के तहत जद(एस) कर्नाटक में 28 संसदीय क्षेत्रों में से चार पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, भाजपा और जेडीएस के बीच तालमेल होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेडीएस को चार लोकसभा सीट देने के लिए राजी हो गए हैं। येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, इसने हमें काफी ताकत दी है और इससे साथ मिल कर हमें 25-26 लोकसभा सीट जीतने में मदद मिलेगी।” इससे पहले जेडीएस प्रमुख देवेगौड़ा ने हाल में कहा था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights