दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को जहां मध्यम श्रेणी में रही जबकि अधिकतम तापमान बढ़कर 36.7 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है। वहीं अब इससे राहत मिलने वाली है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर का मौसम करवट बदल सकता है। यहां हल्के बादल छाए रहेंगे, इस दौरन पंजाब समेत सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली।
मौसम विभाग के इस अपडेट के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने की भी संभावनाएं बढ़ गई हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना जताई है। वहीं हिमाचल में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद तापमान के और नीचे जाने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार गर्मी की स्थिति बनी रही और आर्द्रता का स्तर 39 प्रतिशत से 92 प्रतिशत के बीच रहा। न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है। मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक 175 पढ़ा गया। 0-50 के बीच एक AQI को “अच्छा”, 51-100 के बीच “संतोषजनक”, 101-200 के बीच “मध्यम”, 201-300 के बीच “खराब”, 301-400 के बीच “बहुत खराब” और 401-500 के बीच “गंभीर” माना जाता है। 500 से ऊपर का AQI “गंभीर प्लस” श्रेणी में आता है।