कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद अब दूसरी बड़ी वारदात सामने आई। खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप निज्जर के कत्ल के बाद अब कनाडा में भारत के गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके का मर्डर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सुक्खा दुनेके की कनाडा के विनीपिग में गोलियां मार कर हत्या की गई हैं। बता दें कि सुक्खा 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे NIA ने भी जारी किया था। कनाड़ा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है।
वह पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवाकर कनाडा फरार हुआ था। सुक्खा दुनेके पुत्र गुरनैब सिंह पंजाब के मोगा के गांव दुनेके कलां का रहने वाला था। गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके भारत के A कैटेगरी गैंगस्टर में शामिल था।
कनाडा जाने से पहले वह मोगा DC कार्यालय में काम करता था। वह 2017 में पुलिस की मदद से जाली दस्तावेज बनाए जिसके बाद पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट हासिल किया और फिर वह कनाडा भाग गया था। तब उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले लंबित थे। ये सभी मामले स्थानीय गिरोह की गतिविधियों से जुड़े थे।
गौरतलब है कि इसी साल 18 जून को खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के सरे स्थित एक गुरुद्वारे के पार्किंग स्पेस के नजदीक दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने निज्जर को गोली मार दी थी। उसकी हत्या के बाद कनाडा, लंदन और अमेरिका सहित कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किए और भारत विरोधी नारे लगाए वहीं हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। जिसके बाद भारत-कनाडा रिश्तों में तल्खी और बढ़ गई।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास विश्वसनीय सबूत हैं कि जून में सरे में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निजार की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की संभावित संलिप्तता थी। हालांकि, भारत ने आरोपों का खंडन किया और उन्हें बेतुका और प्रेरित बताया।