असम के कछार जिले में सात करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया है और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री में हेरोइन और ‘याबा’ टैबलेट भी हैं।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए कछार पुलिस ने आज लैलापुर में एक विशेष अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप एक वाहन को जब्त किया गया और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।’’
उन्होंने बताया कि तलाशी में साबुन के 30 डिब्बे बरामद हुए, जिनमें लगभग 375 ग्राम संदिग्ध हेरोइन और 20,000 ‘याबा’ (नशे की गोलियां) टैबलेट थीं। उन्होंने बताया, ‘‘जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान की अनुमानित कीमत लगभग सात करोड़ रुपये है।