पश्चिम बंगाल में शपथ ग्रहण समारोह स्थल को लेकर कई दिनों से जारी गतिरोध के बाद तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायक शुक्रवार दोपहर को विधानसभा में शपथ लेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने गुरूवार रात को विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी को रयात हुसैन सरकार और सायंतिका बनर्जी को विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ दिलाने के लिए अधिकृत किया।
विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दोपहर दो बजे विशेष सत्र की शुरुआत में विधानसभा उपाध्यक्ष (दो नवनिर्वाचित विधायकों को) शपथ दिलाएंगे।’’
विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विशेष सत्र बुलाते हुए कहा है कि सदन का कामकाज पूरी तरह राज्यपाल पर निर्भर नहीं है।
इससे पहले उन्होंने शपथ ग्रहण स्थल को लेकर जारी गतिरोध को हल करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हस्तक्षेप की मांग की थी।
रयात हुसैन सरकार मुर्शिदाबाद जिले के भागबंगोला से निर्वाचित हुए हैं जबकि बनर्जी ने उत्तर 24 परगना जिले की बारानगर सीट पर उपचुनाव जीता था, जो लोकसभा चुनाव के साथ ही हुए थे।
राज्यपाल ने पिछले महीने दोनों विधायकों को राजभवन में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि परंपरा के अनुसार उपचुनाव जीतने वालों के मामले में राज्यपाल विधानसभा अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी सौंपते हैं।
सरकार और बनर्जी ने मांग की थी कि उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम विधानसभा में आयोजित किया जाए और वे इस मांग को लेकर कई दिनों तक विधानसभा परिसर में धरने पर भी बैठे रहे।