पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। आईएमएफ भी लोन देने के लिए तैयार नहीं है। इसके बावजूद शहबाज शरीफ सरकार के मंत्रियों के ठाक कम नहीं हो रहे हैं। सरकारी आदेशों के बावजूद वे लग्जरी कारें नहीं लौटा रहे हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए कई उपाए किए हैं। इसी क्रम में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को मिलीं आधी से अधिक लग्जरी कारों को लौटाने के लिए कहा गया था। हालांकि, अभी तक उन्हेंने नहीं लौटाया है।
पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालातों में भी कई वरिष्ठ अधिकारी लग्जरी एसयूवी की सवारी कर रहे हैं। फरवरी में सरकार द्वारा जारी आदेशों के बावजूद उन्होंने नहीं लौटाया है। पाकिस्तानी अखबार डाॉन ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है।
डॉन ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार की अध्यक्षता में एक मीटिंग बुलाई गई थी। इस बैठक में कहा गया कि केंद्रीय मंत्रियों के द्वारा सिर्फ 14 एसयूवी लौटाए गए हैं। 14 लग्जरी कारें अभी भी उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं।’
बैठक के बाद कैबिनेट डिवीजन को तीन दिन के भीतर लग्जरी कारों को वापस लेने का निर्देश दिया गया है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रियों और अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा वाहनों के उपयोग को वापस लेने पर भी विचार-विमर्श किया गया है।
पाकिस्तान में सभी मंत्रियों और सरकारी कार्यालयों को अपने खर्चे में 15% की कमी करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा वेतन, भत्ते, लक्जरी कारों, विदेश यात्राओं और बिजनेस क्लास यात्रा को छोड़ने का निर्देश भी दिया गया था।