UP में औरैया जिले के बिधूना सरकारी अस्पताल के वायरल वीडियो पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। उन्होंने CHC अधीक्षक और उक्त प्रकरण से संबंधित डॉक्टरों को हटाने का आदेश दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। दरअसल स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में एक भाई अपनी बहन के शव को पीठ से बांधकर बाइक से घर ले जाता दिखा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। जिस पर अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्शन लिया है।
बता दें कि घटना जिले के बाबूराम मोहनलाल महाविद्यालय के पास स्थित नवीन बस्ती पश्चिम की है। जहां के निवासी प्रबल प्रताप सिंह की बेटी अंजलि (20) नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए कमरे में गई। उसने बाल्टी में पानी भरकर रोड लगाई थी। इसी दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आ गई और बेहोश होकर वहीं गिर गई। जब अंजलि के परिजनों ने उसे जमीन पर गिरा हुआ देखा तो उसी वक्त उसको लेकर बिधनू में CHC पहुंचे।
अस्पताल में डाक्टरों ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अंजलि के घरवालों ने शव को बिना पोस्टमार्टम के घर ले जाने की बात कहकर अस्पताल से बाहर निकल आए। CHC के बाहर अंजलि का भाई आयुष बाइक पर बैठा और उसकी दूसरी बहन पीछे बैठ गई। फिर उनके पिता ने बीच में अंजलि की लाश रख दी। इसके बाद आयुष दुपट्टे से अंजलि के शव को पीठ पर बांध लिया। काफी समय तक अस्पताल के बाहर ये सब चलता रहा और सीएमसी का स्टाफ वहां खड़ा तमासगीर बने रहे।