मुज़फ्फरनगर। एक प्राइवेट नर्सिंगहोम संचालक चिकित्सक द्वारा पथरी का ऑपरेशन कराने आई किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा वार्ड में चेकअप के बहाने छेड़खानी की गई। पीड़िता की तहरीर पर मुज़फ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ पॉक्सो व छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है जहा सरस्वती विहार निवासी एक किशोरी को पित्त की थैली में पथरी की परेशानी थी। किशोरी को उपचार के लिए पीड़िता के परिजनों ने उसे भोपा रोड स्थित डा. विकास पंवार के यहां ऑपरेशन के लिए 17 जुलाई को भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद किशोरी को डॉक्टर ने कमरे में शिफ्ट कर दिया था। आरोप है कि डॉक्टर ने चेकअप के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान कमरे में मौजूद परिजनों को कमरे से बाहर निकाल दिया गया। युवती के द्वारा विरोध करने पर डॉक्टर मोके से फरार हो गया। युवती ने जब अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिस पर पीड़िता के परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चिकित्सक के खिलाफ छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।