UP STF जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को लेकर उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
एसटीएफ के अनुसार मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने शूटिंग प्रतियोगिता के नाम पर अपने हथियार के लाइसेंस को दिल्ली के फर्जी पते पर दिल्ली ट्रांसफर करवाया।
जांच में पाया गया कि अब्बास ने जांच एजेंसियां को चकमा देने के लिए ऐसा किया। दिल्ली के किशनगढ़़ के एक मकान को अब्बास अंसारी ने अपना स्थायी पता बताया था।जबकि जांच में खुलासा हुआ कि ये घर अब्बास ने किराए पर लिया हुआ था।कल यूपी एसटीएफ ने इस मामले को लेकर दिल्ली के कुछ आर्म्स डीलरों से भी पूछताछ की है।
मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी पेशे से एक प्रोफेशनल शूटर भी है और अब्बास बाकायदा पंजाब राइफल एसोसिएशन के लिए साल 2012 से शूटिंग करता है। अब्बास ने अपने क्राइम सिंडिकेट को आगे बढ़ाने के लिए अपने हथियार के लाइसेंस को दिल्ली के एक पते पर तीन साल पहले ट्रांसफर करवा लिया था।