उत्तर प्रदेश के कानपुर में 4 महीने से गायब शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने डीएम आवास के पास से महिला की लाश बरामद की। शव को जिलाधिकारी आवास परिसर में छिपाने वाले आरोपी जिम ट्रेनर विमल ने पुलिसिया पूछताछ में हत्या की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी और महिला और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात कही है।
जिम ट्रेनर ने बताया कि पीछा छुड़ाने के लिए उसने एकता की हत्या की थी। नवंबर 2023 में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। दोनों एक साथ गाड़ी में घुमते थे। एकता अगर जिम ट्रेन को किसी और महिला को ट्रेनिंग देते हुए देख लेती थी तो उसपर गुस्सा हो जाती थी। जीम ट्रेनर ने बताया कि वह खुद शादीशुदा थी लेकिन जिम ट्रेनर को शादी करने से रोकती थी। वह उससे कहती थी कि अगर तुमने शादी कर ली तो अच्छा नहीं होगा।
24 जून की सुबह 6 बजे महिला जब जिम में आई तो उस समय वह अकेली थी। थोड़ी देर बाद जिम में और दो महिला सदस्य आ गईं। इसके बाद उसने महिला को प्रोटिन शेक में नींद की गोली मिलाकर पिला दी। बाद में उसने महिला को कार में बैठने को कहा। हालत और मौके का फायदा उठाकर महिला के गले पर पंच मार दिया। महिला के बेसुध होने पर उसने रस्सी से महिला का गला घोंट दिया। जिम ट्रेनर ने डीएम कैंपस की पूरी सुरक्षा में ही सेंध लगाकर अफसर को खुली चुनौती दे डाली है। 24 जून को विमल सोनी एकता को लेकर फरार हो गया था। उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था। पुलिस भी हार मान चुकी थी। इसका फायदा उठाकर विमल सोनी ने सुनसान रहने वाले डीएम परिसर को ही एकता की लाश को ठिकाने लगाने के लिए चुना।
शनिवार को आरोपी जिम ट्रेनर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल ली। पुलिस अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की तलाश के लिए खुदाई शुरू कराई। शनिवार रात साढ़े 11 बजे महिला के कंकाल को बरामद किया गया।
राहुल और एकता की शादी 2010 में हुई थी। पति राहुल एक करीबी ने बताया कि एकता का मायका कानपुर के शुक्लागंज में है। उनका घर डिग्री कॉलेज के सामने एक अपार्टमेंट में है। एकता 2 साल से ग्रीन पार्क के जिम में जा रही थी। वहां वह रायपुरवा निवासी विमल सोनी से मिली। राहुल और एकता की एक बेटी 12 साल की है। उनका बेटा 9 साल का है। 24 जून को जब एकता गायब हुई तो वह अपनी कार से जिम जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। पहले परिवार ने अपने स्तर पर उसकी खोज की। एकता के न मिलने से नाराज परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।