8 लोगों का एक परिवार अगर साथ घूमने जाएगा तो वह या तो कार का इस्तेमाल करेगा, या फिर किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से जो वीडियो सामने आया है उसमें 8 सदस्यों के इस परिवार ने अपनी बाइक को ही अपनी कार बना लिया। इस बाइक को पति चला रहा है,पत्नी पीछे बैठी है और साथ में तीन बच्चे आगे और तीन बच्चे पीछे बैठे हैं।

शाहजहांपुर के इस वीडियो में देका जा सकता है कि बाइक पर केवल 6 बच्चे और पति-पत्नी ही नहीं हैं। बल्कि उसपर घर की पूरी ग्रस्ति भी रखी हुई है। जिसमें 8 लोगों के अलावा रजाई, गद्दा, लाठी और बाल्टी भी मौजूद है। इस दौरान रास्ते में युवक को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया, जिसके बाद पुलिस ने बाइक पर सवार सवारियों की गिनती की। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस जब गिनती कर रही है तो पति-पत्नी मुस्कुरा रहे हैं।

हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने उनको यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाकर जाने दिया। रूट डायवर्जन ड्यूटी में लगे दारोगा ने बाइक सवार युवक को दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर उसको आगे जाने दिया। बाइक को ऑटो बनाकर सड़क पर फर्राटे भर रहे युवक की बाइक पर रखे घरेलू सामान को देखकर लग रहा था कि वह गंगा स्नान करने जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर इलाके का बताया जा रहा है।

आपको बता दें सरकार जनता की सेफ्टी के लिए कई ट्रैफिक नियम बनाती है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर जुर्माना लगता है। सरकार ने ये जुर्माने के नियम पैसे कमाने के लिए बल्कि लोगों को सफर के दौरान सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बनाए हैं। ताकि जिन लोगों को जान की परवाह नहीं है वह लोग चालान के पैसे जाने के डर से ही नियमों का पालन करें। लेकिन इस तरह से पूरे परिवार के साथ एक बाइक पर निकलना हादसे को दावत देने जैसा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights