उमेश पाल हत्याकांड को एक महीना हो गया, लेकिन अभी भी शूटर फरार हैं. यूपी पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें इनकी तलाश में जुटी हैं. पुलिस को आशंका है कि शूटर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने अब 7 राज्यों से मदद मांगी है. पुलिस ने इन राज्यों में आरोपियों की फोटो के साथ पूरी डिटेल मांगी है.
यूपी पुलिस ने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली पुलिस से उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी है. पुलिस ने इनकी पूरी डिटेल राज्यों को दी है. जांच में पता चला है कि शूटर इन्हीं राज्यों में छिपे हैं और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं और वे बातचीत के लिए व्हाट्सएप कॉल का सहारा ले रहे हैं.
उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल अतीक अहमद के ड्राइवर कैश अहमद से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. अहमद ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटर अतीक के साथ-साथ उसकी पत्नी शाइस्ता के भी वफादार और भरोसेमंद थे.शूटर मोहम्मद गुलाम अतीक अहमद के दोनों बेटों अली और उमर का भरोसेमंद था. गुलाम असद का भी करीबी था, वह गुलाम को छोटा भाई बताता था. शाइस्ता के कहने पर ही असद और गुलाम एक साथ वारदात के बाद फरार हुए हैं.
प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. यूपी को दहला देने वाला उमेश पाल हत्याकांड पुलिस के सामने एक चुनौती बनकर खड़ा है.
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद, खास गुर्गे अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर को पुलिस लगातार तलाश कर रही है. इन पांचों आरोपियों पर इनाम की राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है. आरोपियों में असद पुत्र अतीक अहमद निवासी चकिया, अरमान पुत्र समीम निवासी एमजी मार्ग, गुलाम पुत्र मकसूदन निवासी मेंहदौरी, गुड्डू मुस्लिम पुत्र शरीफ निवासी लाला की सराय और साबिर पुत्र नसीर निवासी मरियाडीह के नाम भी शामिल हैं.