सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शीतल टंडन व जिला महामंत्री रमेश अरोडा ने संयुक्त रूप से कहा कि रोजमर्रा की जिन्दगी मे ऐसे अवसर आते है, जब प्रत्येक व्यक्ति उपभोक्ता के रूप में किसी दुकानदार से सामान खरीदता है या सरकारी विभाग में अपने काम के लिए जाता है। उपभोक्ताओं का शोषण न होने पाये, इसलिए आज के समय में यह अत्यन्त आवश्यक है कि उपभोक्ता जागरूक बनें व शोषण के खिलाफ आवाज उठायें।
जिलाध्यक्ष शीतल टंडन रेलवे रोड स्थित व्यापार मण्डल के कार्यालय पर उपभोक्ता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। शीतल टंडन व रमेश अरोड़ा ने कहा कि सरकारी व व्यवसायिक दोनों प्रकार की सेवाओं में सुधार करके ही उपभोक्ता के हितों की रक्षा की जा सकती है। श्री टंडन ने कहा कि इस संदर्भ में प्रदेश व्यापार मण्डल के दिशा के अनुरूप व्यापार मण्डल द्वारा उपभोक्ता मंच का गठन पहले से ही किया गया है, जिसका प्रमुख उद्देश्य है कि किसी व्यापारी अथवा ग्राहक का अथवा किसी ग्राहक द्वारा व्यापारी का शोषण न किया जा सकें। उपभेाक्ता मंच इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जहां उपभोक्ता आंदोलन के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अपने हितों की रक्षा के लिए अनेक अधिकार व संरक्षण मिले है, वहीं उपभोक्ताओं को अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक होना आवश्यक है, इससे उपभोक्ता व व्यापारी दोनों के हितों की रक्षा होगी एवं अनावश्यक विवाद नहीं होंगे। श्री टण्डन ने कहा कि इस विषय पर केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि उपभोक्ता मंत्रालय में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जिसके कारण जिला उपभोक्ता अदालतें मध्यम गति से काम कर रही हैं और जागरूकता के अभाव मे कम उपभोक्ता शिकायतें करते हैं तथा जिला और राज्य स्तर पर उपभोक्ता अदालतों में जजों की कमी भी है साथ ही भ्रामक विज्ञापनों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। क्योंकि हाल ही के वर्षों में मोबाइल, मोबाइल रिचार्ज, ऑन लाईन खरीदारी व अन्य व्यवसायों में उपभोक्ताओं के हितों को क्षति पहुंच रही है। उन्होंने मांग की कि उपभोक्ता के हितों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने चाहिए। ताकि उद्योग व्यापार द्वारा अधिक स्वस्थ वातावरण बनें और किसी भी व्यापारी के लिए ग्राहक भगवान का रूप होता है। क्योंकि उसी के कारण व्यापारी की रोजी रोटी चलती है और कोई भी व्यापारी अपने ग्राहक की नाराजगी नहीं चाहता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा भी कहा गया था कि दुकानदार ग्राहक पर निर्भर है न कि ग्राहक, व्यापार परिसर में आने वाला ग्राहक सबसे महत्वपूर्ण आगन्तुक है। श्री टंडन ने कहा कि उपभोक्ता आंदोलन का ग्रामीण स्तर पर भी विस्तार होना चाहिए तथा उपभोक्ता कानून को सरल बनाया जाये। इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों ने जागरूक व्यापारी-जागरूक उपभोक्ता बनने की शपथ भी ली। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश प्रभाकर, जिला संयोजक कर्नल संजय मिडढा, मुरली खन्ना, संजीव सचदेवा, प्रवीन चांदना, भोपाल सिंह सैनी, गोल्डी सचदेवा, रोहन गुप्ता,राजीव सचदेवा, भीम गिरधर, दीपक खन्ना, सन्नी मल्होत्रा आदि प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights