मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर सहित यूपी में दस सीटों पर उपचुनाव होना हैं, जिसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने भारी फोर्स के साथ कचहरी परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
कचहरी परिसर में बेरिकेटिंग व कैमरों को लगाने के लिए कहा गया। वहीं जिलाधिकारी द्वारा मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पूर्व ही नोमिनेशन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अपने अधिनस्तों को उपचुनाव से पूर्व ही सभी तैयारियों को पूर्व करने के निर्देश दिये गये हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नोमिनेशन स्थल में प्रवेश करने व कचहरी परिसर में प्रवेश करने के लिए मैप बनाकर अधिकारियों को सौपा गया हैं और मैप के आधार पर ही उपचुनाव को लेकर तैयारियों को अल्प समय में पूरा करने के निर्देश भी दिये गये हैं। इसके अलावा उन्होने बताया कि अभी तक उपचुनाव को लेकर कोई भी अधिकारिक घोषणा नही की गई, मगर आज निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपचुनाव की तारीख की घोषण कर सकता हैं।
उन्होने कहा कि जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना हैं ये तो तय हैं मगर कब होना हैं ये अभी पता नही। उन्होने कहा कि उपचुनाव से पूर्व ही हम लांेग अपनी सभी तैयारियों को पूरा करने के लिए तैयारियों में जुट गये हैं ताकि समय पर कार्य पूरा भी हो जाये और उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके। उन्होने बताया कि कचहरी परिसर उपचुनाव से पूर्व ही सीसीटीवी कैमरों से लैस हो जायेगा ताकि कचहरी परिसर के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सके।