उन्नाव के बांगरमऊ हवाई पट्टी पर शनिवार और रविवार को लड़ाकू विमानों लैंडिंग और टेकऑफ करेंगे। यहां होने वाले युद्धाभ्यास की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए हवाई पट्टी को पहले ही एंटी मिसाइल से लैश कर दिया गया है। शुक्रवार वायुसैनिकों का एक जत्था हवाई पट्टी पर पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद अधिकारियों की टीम ने हवाई पट्टी पर एयरसेफ्टी को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण भी किया।
बताया जा रहा है कि शनिवार को भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान हरक्यूलिस उपकरण और वायुसेना अधिकारियों की टीम लेकर हवाई पट्टी पर उतरेगा। इस विमान में सुरक्षा संबंधी उपकरण भी होंगे।

यह भी कहा जा रहा है कि दो दिनों तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में मिग, मिराज, जगुआर, सुखोई, चिनूक, अपाचे, तेजस, राफेल, ग्लोबमास्टर एमआई 17 और कई अन्य लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर नजर आएंगे।

ये लड़ाकू विमान सूरतगढ़, बीकानेर, भुज, अंबाला, पठानकोट, ग्वालियर, पुणे, गोरखपुर, इलाहाबाद आदि एयरबेस से उन्नाव के लिए उड़ान भरेंगे। लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठेगा।
यह पहली बार नहीं है कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे और उतरेंगे। इससे पहले साल 2017 में भी एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ हुई थी।

वर्ष 2017 में हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना के सुखोई 30, हरक्यूलिस सी 130 जे, तीन जगुआर, मिराज-2000 आदि विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ हुई थी। उस वक्त यहां एक लाख से ज्यादा लोग विमानों को देखने आए थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights