उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा हो गया जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया जिसमें सवार 8 लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा नैनीताल के बेतालघाट इलाके में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में 11 लोग सवार थे, जिनमें से 8 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतकों की पहचान विशराम चौधरी (50), धीरज (45) अन्तराम चौधरी (40) विनोद चौधरी (38) उदय राम चौधरी (55) तिलक चौधरी (45) गोपाल बसनियत (60) राजेंद्र कुमार निवासी बेतालघाट, नैनीताल से हुई। इसके अलावा घायलों के नाम शांति चौधरी, छोटू चौधरी और प्रेम बहादुर जिला कटिहार से है।