प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार एक हफ्ते पहले यानि 18 जून को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों के साथ अपने विचारों को साझा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की यह 102वां एपिसोड है।
बता दें कि हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण होता रहा है। इस बार इसमें बदलाव किया गया है. इसकी वजह है पीएम मोदी का अमेरिका का दौरा। दरअसल, इस बार महीने का आखिरी रविवार 25 जून को पड़ रहा है, इसलिए ‘मन की बात’ का प्रसारण इस बार एक हफ्ते पहले होने जा रहा है।