अगर आप भी पार्टनर को करवा चौथ की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।

पति – पत्नी का रिश्ता बहुत ही खास होता है। इस रिश्ते में प्रेम, स्नेह, समझदारी व सम्मान सब होता है। इस रिश्ते को कायम रखने के लिए हिंदू धर्म में करवाचौथ का पर्व मनाया जाता है। करवाचौथ एक ऐसा पर्व है जिसमें सुहागिन महिलाएं अपने पतियों के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत निर्जला रखा जाता है। करवा चौथ के दिन पत्नियां ही नहीं बल्कि पति भी अपनी पत्नियों को खुश करने के लिए कई तरह के प्यार भरे काम करते हैं। आजकल अपने पार्टनर के लिए सरप्राइस गिफ्ट लाना भी बेहद खास हो गया है। गिफ्ट्स देने के साथ – साथ इस दिन अपने पार्टनर को प्यार भरे मैसेजिस भी भेजें जाते हैं। तो चलिए इस करवा चौथ के मौके पर आप भी अपने पार्टनर को इन मैसेजिस से करें खुश। इन्हें पढ़कर उनके चेहरे पर आ जाएगी प्यारी सी मुस्कान।

Karwa Chauth wishes 
चांद आएगा सनम,
बस तुम्हारा इन्तजार है,
बैठे हैं राहों पर निगाहें लगा के,
और दिल बेकरार है।
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

एक अदा आपकी दिल चुराने की,
और फिर आपके दिल में बस जाने की,
आपका चेहरा है चांद सा सुंदर और
हमारी ख्वाहिश है उस चांद को पाने की।
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी यही है आस,
ना तोड़ना हमारी ये आस,
क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमें नाराज़।
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

आज सजी दुल्हन सी मैं,
कब तू आएगा पिया,
अपने हाथों से पानी पिलाकर,
कब गले लगाएगा पिया तू।
हैप्पी करवा चौथ 2023

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाएं ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल।
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

चांद की पूजा करके, करती हूं मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ।
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
हैप्पी करवा चौथ 2023

मेहरबान है आज हम पर भगवान,
हमको दिया है प्यारे पति का वरदान,
यही है करवा चौथ की कामयाबी
और हमारा दिल करता है वाह–वाही।
हैप्पी करवा चौथ 2023

चांद की चमक के साथ
सांसों की महक के साथ,
प्यार की दस्तक लेकर,
दिल में उम्मीद भरकर
सजी है करवाचौथ की यह रात।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमान में निकला यह पूरा चांद भी अधूरा लगा।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्योंकि
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया है।
हैप्पी करवा चौथ 2023

सुख-दुख में हम-तुम
हर एक पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे।
हैप्‍पी करवा चौथ 2023

जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए
तो ये व्रत सफल हो जाए।
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में
आप आएं तो व्रत भी पूरा हो जाएं।
करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाई।

करवा चौथ आया है
खुशियां हज़ार लाया है,
हर सुहागन ने चांद से
थोड़ा सा रूप चुराया है।
हैप्पी करवा चौथ 2023

मेहंदी रचे हाथों में
माथे पर श्रृंगार चमके पिया के लिए
करवाचौथ का व्रत करूं मैं
जीवन भर बनी रहूं मैं पिया के लिए।
हैप्पी करवा चौथ 2023

आपका साथ मुझे जीवनभर मिले
हर सुख-दुख में आप सदा मेरे संग रहे
करवा चौथ की शुभकामनाएं।

यह दिन है प्रेम की निशानी
मिलते इस दिन दो पति पत्नी
प्रेम से भरी होती है रोशनी,
होता है चारों ओर प्यार ही प्यार।
हैप्पी करवा चौथ 2023

जीवन में मेरे तुम चांदनी बनकर आए हो,
तुम्हारे ही होने से मैंने अपने जीवन में
यह रंगीन सपने सजाए हैं।
हैप्पी करवा चौथ 2023

तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यूं ही बना रहे रिश्ता अपना
खूबसूरत से प्यारे एहसास की तरह।
हैप्पी करवा चौथ 2023

सुख दुख में हम तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति पत्नी बन कर आएंगे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
भगवान करे हम एक दूसरे से कभी ना रूठे
यूं ही एक होकर यह जिंदगी बिताएं
दोनों की खुशियां एक पल के लिए भी ना छूटे।
हैप्पी करवा चौथ 2023

माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों की चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल झलकती रहे
और पिया के संग मेरा प्रेम बढ़ता रहे।
हैप्पी करवा चौथ 2023

करवा चौथ की हर रस्म निभाऊंगी
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी
दुनिया की हर खुशी अपने पति पर लुटाऊंगी
मुश्किलों को दूर कर अपने पति का साथ निभाऊंगी।
हैप्पी करवा चौथ 2023

सुंदरता की प्रतिस्पर्धा आज पूरे शबाब पर है,
आज एक चांद खुद दूसरे चांद के इंतजार में है।
हैप्पी करवा चौथ 2023

कुछ खास मिला है आपसे
मेरे दिल को साथ मिला है आपसे
प्यार का सपना तो हर लड़की देखती है
लेकिन वह प्यार मुझे मिला है आपसे।
हैप्पी करवा चौथ 2023

जैसा मांगा ऊपर वाले से
मुझे वैसा तेरे जैसा यार मिला
कुछ और नहीं ख्वाहिश अब मेरी
तेरा जो इतना प्यार मिला।
हैप्पी करवा चौथ 2023

सुबह की तैयारियां सादगी के साथ
आज हर पत्नी सजेगी खूबसूरती के साथ,
इस प्यारे त्योहार पर हर पत्नी
पति की दीर्घायु का व्रत रखेंगी खुशी के साथ।
हैप्पी करवा चौथ 2023

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights