मेष: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

वृष: आम सितारा कामकाजी भागदौड़, व्यस्तता का अच्छा नतीजा देगा, मगर दोपहर के बाद आपकी कोशिशें, मेहनत सिरे चढ़ेंगी।

मिथुन: दोपहर तक कारोबारी प्रोग्रामिंग, प्लानिंग बेहतर रिजल्ट देगी, मगर बाद में आपकी भागदौड़ बढ़ जाएगी, चाहे उसका कुछ भी नतीजा न मिले।

कर्क : दोपहर तक आप जो भी काम करेंगे, सुदृढ़ इरादा, संकल्प के साथ करेंगे तथा उसे उसके टार्गेट तक ले जाने के लिए करेंगे, फिर बाद में भी समय ठीक समझें।

सिंह : सितारा दोपहर तक नुकसान, परेशानी तथा एहतियात बरतने वाला, लेन-देन के काम भी सावधानी के साथ करें मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

कन्या: सितारा दोपहर तक कारोबारी काम संवारने, कामकाजी तौर पर कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में किसी न किसी पंगे के जागने का डर बढ़ेगा।

तुला: सितारा दोपहर तक सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला, मगर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी।

वृश्चिक: सितारा दोपहर तक धार्मिक कामों को संवारने तथा मनोबल को सुदृढ़ रखने वाला, मगर बाद में राजकीय कामों में पैठ बढ़ेगी।

धनु: सितारा दोपहर तक पेट के लिए कमजोर, न तो सेहत के प्रति लापरवाह रहें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें, मगर बाद में समय बेहतर बनेगा।

मकर: सितारा दोपहर तक बेहतर, कारोबारी दशा सुधरेगी, मगर बाद में अचानक सेहत के बिगड़ने का डर रहेगा, नुक्सान का भी भय।

कुम्भ: सितारा दोपहर तक फिक्र, परेशानी, टेंशन रखने तथा किसी बनते काम को पेचीदा बनाने वाला, मगर बाद में कामकाजी दशाा बेहतर बनेगी।

मीन: सितारा दोपहर तक बेहतर, यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हट सकती है, मगर बाद में समय पेचीदगियों, परेशानियों वाला बनेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights