हिज्बुल्लाह ने पुष्टि की है कि उसके मुख्य नेता सैयद हसन नसरल्लाह के अलावा उसके एक और वरिष्ठ नेता अली कराकी भी इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं। ये हमले बेरूत के दक्षिणी इलाकों में हुए थे। कराकी दक्षिणी मोर्चे के प्रमुख थे।

रविवार को हिज्बुल्लाह ने एक बयान में कहा कि कराकी “अपने कुछ जिहादी साथियों के साथ दुश्मन के हवाई हमले में शहीद हो गए, जिसमें हिज्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरल्लाह भी मारे गए।”

शुक्रवार शाम को, इजराइली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर दाहिया में हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया, जिसमें नसरल्लाह और संगठन के कुछ अन्य कमांडर मारे गए। ये जानकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने दी है।

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को दावा किया कि उन्होंने हिज्बुल्लाह के सुरक्षा प्रमुख नबील कौक को शनिवार के एक हवाई हमले में मार दिया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह हमला कहां हुआ।

आईडीएफ ने कहा कि कौक हिज्बुल्लाह के शीर्ष नेताओं में से एक थे और वे हाल ही में इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हुए थे।

अक्टूबर 2020 में अमेरिका ने कौक को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। अमेरिका ने कहा कि कौक ने हिज्बुल्लाह की ओर से मृत हिज्बुल्लाह आतंकवादियों और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी (जो जनवरी 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे) के लिए आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।

इन हमलों ने कई रिहायशी इमारतों को तहस-नहस कर दिया, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए, 91 लोग घायल हुए और इलाके में भारी तबाही हुई। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।

ये हमले इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जारी संघर्ष में ताजा घटनाक्रम हैं। इसकी शुरुआत 8 अक्टूबर 2023 हुई थी, जब हिज्बुल्लाह ने हमास के समर्थन में इजरायल पर रॉकेट दागे थे। जिसके जवाब में इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में तोपखाने और हवाई हमले किए थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights