इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में मरने वालों की संख्या 2100 पार कर गई है। इजरायल और हमास की यह जंग पांचवे दिन में पहुंच गई है। बुधवार को हमला भी तेज हो गया है। गाजा पट्टी में चल रहे संघर्ष के कारण अब मौत का आंकड़ा और भी ज्यादा होने की संभावना है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकियों के पूरे सफाए का आदेश जारी किया है।
इज़रायली प्रसारक कान ने बुधवार को बताया है कि हमास के हमलों में करीब 1,200 लोग मारे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कि मरने वालों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस संघर्ष में अब तक 2,806 लोग घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी से 263,934 का विस्थापन हुआ है। अभी यह संख्या तेजी से बढ़ने की संभावना है।
इज़रायली सेना के 50 से 100 लोगों को हमास ने बंधक बना रखा है। इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इन्हें हमास गाजा लेकर गया है। फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास का दावा है कि उन्होंने 150 से अधिक लोगों को पकड़ा है। यह सभी बंधक गाजा में ही हैं।
हमास स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों के कारण मरने वालों की संख्या 900 तक पहुंच गई हैं इसमें 15 पैरामेडिक्स,20 पत्रकारों और 4,500 अन्य घायल हैं। इसमें 260 बच्चे और 230 महिलाएओं की भी मौत हो गई है। 22 परिवार पूरी तरह से मारे गए हैं।