राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य चल रहा है। अयोध्या आने वाले पर्यटकों अयोध्या में कहीं पर भी आने जाने में कोई समस्या न खड़ी है। इसके लिए अयोध्या की ट्रैफिक व्यवस्था को भी हाईटेक बनाये जाने की तैयारी है।
अयोध्या पहुंचे एडीजी ट्रैफिक अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने अयोध्या के राम जन्मभूमि हनुमान गढ़ी, सरयू घाट पर दर्शन पूजन के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर भक्ति पथ, जन्मभूमि और रामपथ से जुड़ने वाले सभी मार्गों की जानकारी ली। और इस गलियों से आने वाले वाहन कैसे मुख्य मार्ग से जोड़ा जा सके इसकी एक बृहद प्लान बनाये जाने का निर्देश दिया है।
अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है अयोध्या को इंटरनेशनल सिटी का दर्जा मिल रहा है ऐसे में अयोध्या की ट्रैफिक व्यवस्था भी इंटरनेशनल मानकों के आधार पर बनाई जाएगी। बताया कि अयोध्या की ट्रैफिक व्यवस्था इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की होगी इसके लिए सरकार प्लान बना रही है।
कहा कि 2024 में राम मंदिर का लोकार्पण भी प्रस्तावित है ऐसे में दिन-प्रतिदिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है उसी हिसाब से अयोध्या की ट्रैफिक व्यवस्था भी प्लान की जा रही है, आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो उसके अनुसार ट्रैफिक प्लान बनाया जा रहा है। अयोध्या के बाहर जो रिंग रोड बन रहा है उसके अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर की जाएगी और आधुनिक ट्रैफिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।