रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान (दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन) के 10 सदस्य देशों और उसके संवाद भागीदारों के समूह की बैठक में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया की दो दिवसीय यात्रा करेंगे, जिसमें उभरते क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्यों पर विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है।
सिंह ‘आसियान रक्षा मंत्री बैठक-प्लस’ (एडीएमएम-प्लस) (ASEAN Defense Ministers Meeting-Plus) के दौरान क्षेत्र के समक्ष मौजूद प्रमुख सुरक्षा चुनौतियों से निपटने को लेकर भारत के विचार प्रस्तुत कर सकते हैं।
एडीएमएम-प्लस में आसियान (ASEAN Defense Ministers Meeting-Plus) के 10 सदस्य देश और इसके आठ संवाद भागीदार – भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, रूस और अमेरिका शामिल हैं।
16 और 17 नवम्बर को करेंगे जकार्ता यात्रा
रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10वीं आसियान रक्षा मंत्री बैठक-प्लस (एडीएमएम-प्लस) (ASEAN Defense Ministers Meeting-Plus) में भाग लेने के लिए 16 और 17 नवंबर को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की आधिकारिक यात्रा करेंगे।’’
उसने एक बयान में कहा, ‘‘16 नवंबर को होने वाली इस बैठक (ASEAN Defense Ministers Meeting-Plus) में रक्षा मंत्री क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों को लेकर मंच को संबोधित करेंगे।’’
इंडोनेशिया एडीएमएम-प्लस के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में बैठक की मेजबानी कर रहा है।
मंत्रालय के अनुसार, सिंह ‘एडीएमएम-प्लस’ बैठक से इतर अन्य देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और रक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
भारत 1992 में आसियान का संवाद भागीदार बना और एडीएमएम-प्लस की शुरुआत अक्टूबर 2010 में हनोई में हुई थी। एडीएमएम-प्लस मंत्री क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए 2017 से सालाना बैठक कर रहे हैं।