सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भवः अभियान के तहत प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि खराब प्रदर्शन वालों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही उनका वेतन रोका जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विकास खंडों के प्रदर्शन में सामूहिकता का अभाव रहा है, यदि अभी भी अपने कार्यों को बेहतर करते है तो उन्हें भी प्रदर्शन के अनुकूल सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले विकासखंड गंगोह एवं मुजफ्फराबाद के बी डी ओ, एम ओ आई सी, पूर्ति निरीक्षक, एडीओ पंचायत सहित संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। जिला स्तर पर डीएसओ एवं डीपीआरओ को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भव: अभियान के तहत पिछले सप्ताह जनपद देश एवं प्रदेश में नंबर एक रहा है। यह प्रगति रुकनी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 28 सितंबर तक 01 लाख 61 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। इसी क्रम में सबंधित अधिकारी बेहतर योजना बनाते हुए अपनी देख रेख में प्रतिदिन अधिकतम कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि 01 और 02 अक्टूबर को मेगा अभियान चलाकर रिकॉर्ड आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करें। आयुष्मान भव: अभियान के तहत स्वच्छता सेवा के अंतर्गत प्रत्येक नगर पंचायत में 01 और 02 अक्टूबर को वृहद स्वच्छता कार्यक्रम सुबह 10 बजे से एक घंटे चलाया जाएगा। इसमें ग्रामवासियों को स्वच्छता एवं प्रदूषण मुक्ति तथा कचरे के बेहतर निस्तारण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामों में जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर इस अभियान का सुभारंभ कराया जाए।
खाद्य विभाग के नगर क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र सहित कर्मचारी मंसूर अहमद, मान सिंह और नीरज कुमार द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत 17 सितम्बर को 13778, 18 सितम्बर को 15139, 19 सितम्बर को 4076, 20 सितम्बर को 477, 21 सितम्बर को 19155, 22 सितंबर को 28994, 23 सितंबर को 19672, 24 सितंबर को 12163, 25 सितंबर को 5456, 26 सितंबर को 13229, 27 सितंबर को 19223 एवं 28 सितंबर को 9591 कुल 160953 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है।
बैठक में अपरजिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव मांगलिक सहित समस्त उपजिलाधिकारी, डीपीआरओ आलोक कुमार शर्मा, डीएसओ मनीष कुमार, बीडीओ, एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights