बिहार में मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला। इस घटना में सात लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि झिकुली गांव निवासी राकेश यादव और उसके चचेरा भाई सुदामा यादव के बीच पूजा-पाठ को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और गोलियां चलाई। इस घटना में सात लोग घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।