मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल पुलिस ने किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे चार बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने चारों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि एसएसपी ने थाना पुलिस को चेकिंग अभियान चलाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए थे।

एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना चरथावल पुलिस ने 4 बदमाशों को टांडा पुल से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि चारों बदमाशों से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए बदमाशों में उदित राणा पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम गोगवान थाना बाबरी जनपद शामली और अजय उर्फ अवी पुत्र स्व. शीशपाल निवासी ग्राम बतौड़ थाना बरबाला जिला पंचकुला हरियाणा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विजय पुत्र किरण पाल निवासी ग्राम हरड़ थाना भवन जनपद शामली और अजय पुत्र किरण पाल निवासी ग्राम हरड थाना थाना भवन जनपद शामली को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों से तीन तमंचे और एक चाकू बरामद किया गया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ भी कर रही है। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाश अलग-अलग स्थानों पर संगीन घटनाओं को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights