लखनऊः उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार और आतंकवादी घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के प्रयासों के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस एवं राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने आतंकवादी हमलों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अपनी तैयारी और मजबूत करने के लिये बुधवार को संयुक्त अभ्यास किया। ‘गांडीव-5’ नामक यह संयुक्त अभ्यास बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी।
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने को लेकर अपनी तैयारियों को परखने के लिए समय-समय पर अभ्यास करती रही है। बयान में बताया गया है कि बुधवार को अभ्यास के दौरान, राज्य प्रशासन, पुलिस और एनएसजी की विभिन्न इकाइयों द्वारा सामूहिक रूप से आतंकवाद निरोधक अभ्यास का आयोजन किया गया। इसका आयोजन लखनऊ के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किया गया।
इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून—व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने आम जनता के लिए एक परामर्श भी जारी किया, जिसमें उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने के साथ-साथ किसी भी तरह की अफवाह फैलाने और उस पर ध्यान देने से बचने का आग्रह किया। कुमार ने लोगों से अभ्यास के सुचारू संचालन के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया।