जमीन घोटाला मामले में 7 घंटे से अधिक पूछताछ के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई। बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन को आज ईडी अदालत में पेश करेगी। उम्मीद है कि जांच एजेंसी सोरेन की 15 दिनों की रिमांड की मांग करेगी और उनके खिलाफ जुटाए गए सबूत पेश करेगी।
बता दें कि इससे पहले यह कयास लगाए जाते रहे कि हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मिलेगी, लेकिन बीते बुधवार को हेमंत सोरेन ने इस्तीफा देने के साथ ही उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता और पार्टी उपाध्यक्ष चंपई सोरेन का नाम सीएम पद के लिए आगे बढ़ा दिया।
वहीं, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के सभी आदिवासी संघों ने आज राज्य में बंद का आह्वान किया है। इसको लेकर पोस्टर भी जारी किए गए हैं, जिन पर हेमंत सोरेन की तस्वीर है। वहीं, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर विपक्ष के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।