लोकसभा 2024 की तैयारियों के मद्देनजर आज यानी 31 जुलाई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से एक्टिव होने जा रहे हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी आज से NDA सांसदों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में वह लोकसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे। वह सांसदों को जनता के साथ संवाद स्थापित करने के तरीकों के बारे में भी बताएंगे। इस दौरान चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री इस दौरान सभी सांसदों से अपने-अपने संसदीय क्षेत्र की रिपोर्ट भी मांग सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एनडीए गठबंधन को और तैयार करने के इरादे से सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों के समूहों की बैठक आज यानी 31 जुलाई से लेना शुरू करेंगे। यह बैठकें 10 अगस्त तक जारी रहेंगी।
बता दें कि NDA सांसदों की पहली बैठक पश्चिम, ब्रज, कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसदों के साथ दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में शाम 6:30 बजे होगी। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी नेता संजीव बालियान और बीएल वर्मा मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरी बैठक में पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसद शामिल होंगे, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, शांतनु ठाकुर, बीजेपी नेता बैजयंत पांडा और दिलीप घोष आदि मौजूद रहेंगे। दूसरी बैठक संसद भवन में शाम 7:30 बजे से होगी।