इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 46वां मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्‍टेडियम लखनऊ में बुधवार 3 मई को खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने होम ग्राउंड में इस बार चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से भिड़ेगी। एमएस धोनी की सीएसके और केएल राहुल की एलएसजी दोनों ही टीमें फिलहाल 9 में से पांच मैच जीतकर 10-10 अंकों के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्‍थान पर हैं। अब दोनों ही टीमों प्‍लेऑप में पहुंचने के लिए बाकी बचे पांच मैचों में से तीन जीतने जरूरी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच लखनऊ में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के साथ मैच से जुड़ी हर महत्‍वपूर्ण डिटेल्‍स।

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच सिर्फ दो मैच खेले गए हैं। पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था। जबकि इस सीजन में 3 अप्रैल को सीएसके ने 12 रन से जीत दर्ज की थी।

इकाना स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पिछले मुकाबले में गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी। बॉल रुक-रुककर आने के चलते आरसीबी की प‍हली पारी महत 126 रन पर ही सिमट गई थी और इसके बाद लखनऊ की टीम मामूली से लक्ष्‍य को भी हासिल नहीं कर सकी थी। यहां एक बार फिर लो स्‍कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

लखनऊ और चेन्‍नई के बीच तीन मई को खेले जाने वाले मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने की उम्‍मीद है। मौसम विभाग ने 25 फीसदी बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। ऐसे में बारिश मैच में खलल डाल सकती है। बुधवार को लखनऊ का न्‍यूनतम तापमान 21 डिग्री तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

भारतीय समयानुसार, लखनऊ और चेन्‍नई के मैच का सीधा प्रसारण आप 3 मई को दोपहर 3.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले तीन बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights