उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी आएंगे। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। वे महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति की यात्रा को निर्बाध सम्पन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। कई मार्गों पर सुबह 10 बजे से अपराह्न 02 बजे तक सामान्य यातायात का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

उपराष्ट्रपति धनखड़ दीक्षांत समारोह के अतिरिक्त मोतिहारी में स्थित महात्मा गांधी स्मारक एवं चरखा पार्क का भी भ्रमण करेंगे। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की सफलता के लिए चार पुलिस उपाधीक्षक के अधीन पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक तथा सहायक पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 500 पदाधिकारी एवं छह कंपनी अर्धसैनिक बलों सहित 2000 सशत्र बलों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति की गई है।  दीक्षांत समारोह कार्यक्रम स्थल महात्मा गांधी प्रेक्षागृह की सुरक्षा में 50 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थलों, चौक चौराहो पर कुल 44 जगह ड्रॉप गेट लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से यातायात एवं रूट लाइनिंग की व्यवस्था की जाएगी। वाहन पार्किंग के लिए चार स्थल चिन्हित किए गए हैं।

कचहरी चौक से प्रेक्षागृह तक पथ के दोनों तरफ नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में एक अस्थाई थाना बनाया गया है। यहां दो वाच टावर भी लगाए गए हैं जिससे सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इस संपूर्ण क्षेत्र में किसी भी तरह के ड्रोन का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। प्रेक्षा गृह के मॉनिटरिंग के लिए 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रेक्षागृह में प्रवेश के लिए पास जारी किए गए हैं। बिना परिचय पत्र (पास) के किसी भी व्यक्ति का प्रेक्षागृह में प्रवेश वर्जित किया गया है। सुरक्षा के द्दषिकों से प्रेक्षागृह में प्रवेश 9:30 बजे पूर्वाह्न तक ही दिया जाएगा। उपराष्ट्रपति की मोतिहारी यात्रा की एक विस्तृत कार्ययोजना जिला प्रशासन ने जारी की है। उपराष्ट्रपति की यात्रा की व्यवस्था का आज संयुक्त रूप से चंपारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक जयकांत, अधीक्षक स्वर्ण प्रभात एवं प्रभारी जिलाधिकारी मुकेश सिन्हा ने निरीक्षण और समीक्षा की।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights