कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई ने कहा कि रविवार तक पता चल जाएगा कि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तीन जुलाई से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र से पहले अपने नेता का चुनाव करने के लिए रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होने की संभावना है।