अमृत महोत्सव के तहत देश के 50 हजार ग्राम पंचायतों में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्कलेव की शुरुआत बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई। 27 राज्यों से आईं स्वयं सहायता समूहों की दीदियों ने डिजिटल ट्रांजेक्शन में अपने अनुभव साझा किए। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए ‘समर्थ’ अभियान को लांच करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश भर से आई समूह सखियों को संबोधित करेंगे।