चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 महाराष्ट्र और झारखंड के लिए विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करने वाला है। चुनाव की तारीख को का ऐलान होने के साथ ही महाराष्ट्र झारखंड में चुनावी बिगुल बज जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 3:30 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस वार्ता करेगा जिसमें महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनाव की तारीखों का एलान होगा। एक वार्ता में चुनाव और चुनाव नतीजे आने की तारीख का ऐलान होगा।
इस समय दोनों ही राज्यों में माहौल गर्माया हुआ है। चुनावी राज्यों के अलावा इसका असर राष्ट्रीय राजनीति पर भी देखने को मिलेगा। बता दें कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली एकनाथ शिंदे की सरकार है। एकनाथ शिंदे ने पुरानी शिवसेना से बगावत कर बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई। इस सरकार में अजित पवार की एनसीपी भी शामिल है।